बांदा: सुधा रैकवार आत्महत्या मामले में SP ने योगी सरकार को घेरा, कहा- एक दम भ्रस्ट है
बांदा में पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया. जिसके बाद एसपी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय दल शोक व्यक्त करने मृतका के घर पहुंचा.
![बांदा: सुधा रैकवार आत्महत्या मामले में SP ने योगी सरकार को घेरा, कहा- एक दम भ्रस्ट है Banda In the Sudha Rakwar suicide case SP surrounded the Yogi government saying its a corrupt government ann बांदा: सुधा रैकवार आत्महत्या मामले में SP ने योगी सरकार को घेरा, कहा- एक दम भ्रस्ट है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/c5f94618acd1e51edb9c670a419dffa3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में कल पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से आहत होकर महिला के आत्महत्या करने के मामले में आज एसपी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल शोक संवेदना व्यक्त करने मृतका के घर पहुंचा.
इस दौरान एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा, समाजवादी पार्टी मृतका को न्याय दिलवाने के लिए परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने सरकार से मांग की मृतका को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों और दबंगों के विरुद्ध हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका को न्याय दिलाया जाए. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की- मृतका के परिजन
दरअसल, बांदा में कल एक महिला सुधा रैकवार ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर परिजनों ने काफी हंगामा भी किया गया था और आरोप लगाया था कि महिला ने पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. घटना के बाद मामला बांदा से लेकर लखनऊ तक चर्चित हो गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव ने मामले को संज्ञान लेते हुए आज इस मामले की जांच के लिए एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बांदा भेज था. बांदा पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने आज मृतका सुधा रैकवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा जताया.
बीजेपी सरकार एक दम भ्रस्ट सरकार है- एसपी
इस दौरान एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार एक दम भ्रस्ट सरकार है इस सरकार में केवल गुंडे माफिया ही राज कर रहे हैं. चुनाव के समय तो बड़े वादे किए गए थे कि बहन बेटियों को सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगे लेकिन यह तो कुछ और ही हो रहा है. आए दिन बेटियों के बलात्कार हो रहे हैं प्रताड़ना से परेशान बहने फांसी लगा रही हैं.
उन्होंने कहा कि, सुधा रैकवार के परिवार के साथ पुलिस ने अभद्रता की है यह निंदनीय है इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों और दबंगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही मृतका के पुत्र का पुलिस शीघ्र पता करे अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा. समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. एसपी नेता ने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट वे लखनऊ पहुंच कर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेंगे.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)