Banda Latest News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत का हाईप्रोफाइल मामला उलझता जा रहा है. श्वेता सिंह गौर का शव उन्हीं के घर पर पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद पुलिस घटना की वजह पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या बात रही है. लेकिन आज श्वेता सिंह की बेटियों ने अपने पिता के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.


वहीं परिजनों ने मोबाइल के व्हाट्सएप का एक मैसेज भी दिखाया है जो श्वेता ने भेजा था जिसमें लिखा है कि मेरे साथ इन दिनों कुछ भी हो सकता है जिसका जिम्मेदार उसका पति दीपक सिंह होगा. फिलहाल पुलिस ने श्वेता के भाई की तहरीर पर श्वेता के पति सहित सास, ससुर पर हत्या और उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले का है जहां बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री व वार्ड 12 जसपुरा से जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था.


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे में लटके शव को नीचे उतारा और आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इंदिरा नगर स्थित घर भेज दिया था.


बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह की मौत का मामला उलझता दिखाई दे रहा है. श्वेता की बेटी गौरी ने आरोप लगाया है कि उसका पिता उसकी मां की हत्या करना चाहता था. कल भी घटना से पहले जब स्कूल जा रही थी तब उसके पिता ने कहा था कि जब तुम स्कूल से वापस आओगी तो तुम्हारी मां मरी हुई मिलेगी इसके अलावा गौरी ने अपने बाबा, दादी के ऊपर भी आरोप लगाये हैं कि वह भी उसकी मां को प्रताड़ित करते थे जिसके चलते मां की मौत हुई है. 


पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार


उसका कहना है कि श्वेता की बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी मां के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके अलावा श्वेता ने व्हाट्सएप से अपने परिवार को मैसेज भी किया था जिसमें लिखा था ''इन दिनों अगर उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ उसका पति दीपक सिंह होगा इसमें उसने यह भी जिक्र किया था कि इस समय दीपक और उसके परिवार द्वारा उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा है.'' 


बेटी गौरी ने बताया कि उसकी मां को बेटा नहीं होने का भी ताना दिया जाता था. बता दें कि श्वेता और दीपक की तीन बेटियां हैं बेटा नहीं है. बेटी गौरी के अलावा श्वेता की बहन ने भी आरोप लगाया था कि उसकी बहन के साथ दीपक द्वारा सही बर्ताव नहीं किया जा रहा है.


उसे परेशान किया जाता है जिससे वह तनाव पर रहती हैं. आज श्वेता के मोबाइल के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें श्वेता और उसके पति के बीच नोकझोंक हो रही है. यह वीडियो श्वेता द्वारा ही बनाए गए थे. वीडियो में दीपक श्वेता को गालियां दे रहा है. वह अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहा है.


इस मामले में आरके सिंह सीओ सिटी बांदा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत हैंगिंग से हुई है जिसका मतलब उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है हालांकि पुलिस ने श्वेता के भाई की तहरीर पर श्वेता के पति दीपक सिंह ,ससुर राज बहादुर सिंह जो सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं व सास और जेठ सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या व उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: 


UP Politics: बलिया में बुलडोजर कार्रवाई पर भड़कीं बीजेपी विधायक केतकी सिंह, कहा- अगर घर गिरा देते तो मैं खुद...


Azamgarh News: आजमगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल की 29 बसें फिटनेस जांच में फेल, एआरटीओ ने दी ये चेतावनी