Banda News: मुख्तार अंसारी के Lucknow पेशी की खबर लीक मामले को लेकर बांदा कारागार पहुंचे DIG जेल प्रयागराज जोन, दी ये जानकारी
Banda News: संजीव त्रिपाठी ने बताया कि वे यहां मुख्तार अंसारी की पेशी की खबर लीक होने के मामले की जांच करने आए हैं. आज पहले दिन कई बिंदुओं पर विस्तृत जांच की है जिसकी रिपोर्ट वे शासन को देंगे.
Banda News: पिछले 28 मार्च को बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बांदा से लखनऊ (Lucknow) पेशी की खबर लीक होने के मामले में आज डीआईजी जेल (DIG Jail) प्रयागराज जोन संजीव त्रिपाठी ने बांदा मंडल कारागार पहुंच कर मामले की विस्तृत जांच की. डीआईजी मण्डल कारागार में करीब 4 घंटे तक रहे. बता दें कि 29 मार्च को बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी को अवैध तरीके से संपत्ति हथियाने के मामले में लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में पेशी पर ले जाया गया था. इस दौरान रात में 3:00 बजे ही मुख्तार के बेटे अब्बास ने बांदा जेल का वीडियो ट्वीट कर अपने पिता की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
क्या था मामला
वहीं लखनऊ पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की वैन के पीछे प्राइवेट गाड़ियों का काफिला भी चल रहा था. इन प्राइवेट गाड़ियों से लगातार फेसबुक लाइव किया जा रहा था जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे सुरक्षा में चूक मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में डीआईजी जेल प्रयागराज संजीव त्रिपाठी मंडल कारागार पहुंचे और करीब 4 घंटे तक जेल के अंदर रहकर कई बिंदुओं पर पूछताछ की. बाद में मीडिया से बात करते हुए संजीव त्रिपाठी ने बताया कि वे यहां मुख्तार अंसारी की पेशी की खबर लीक होने के मामले की जांच करने आए हैं.
जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी
डीआईजी जेल ने आगे बताया कि, एक हफ्ते के अंदर जांच कर रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी जानी है. जिसके तहत आज पहले दिन उन्होंने कई बिंदुओं पर विस्तृत जांच की है जिसकी रिपोर्ट वे शासन को देंगे. जिस तरह से मुख्तार अंसारी के लखनऊ जाने की खबर वायरल हुई और प्राइवेट गाड़ियां एंबुलेंस के पीछे लगी रहीं उससे सवाल खड़ा होता है कि आखिर यह सब जानकारी किसने पहुंचाई .योगी सरकार ने मामले में एसटीएफ जांच बैठा दी है और 1 हफ्ते के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
डीआईजी ने और क्या कहा
डीआईजी प्रयागराज जोन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्तार अंसारी की पेशी थी. उस पेशी के बारे में जो खबरें लीक हुईं उसकी मैं जांच कर रहा था. बाकी जानकारी मैं आपको बाद में दूंगा पहले रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंप दूं. बस यही पहलू था कि आखिर कैसे ये खबर लीक हुई.
CM Yogi In Ayodhya: दूसरी पारी में आज पहली बार अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, रामलला के करेंगे दर्शन