UP News: योगी सरकार की नई पहल 'सरकार आपके द्वार' के तहत प्रदेश सरकार के तीन मंत्री बांदा (Banda) पहुंचे. जिन्होंने पहले कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों की जन समस्याएं सुनी. इसके बाद वे शहर के खाइपार मोहल्ले की मलिन बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही मंत्रियों ने मनिल बस्ती के एक घर में भोजन भी किया.
कौन-कौन रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जनता के हालातों का जायजा लेने के लिए इस समय पूरे प्रदेश में मंत्रियों का दल जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहा है. इसी के तहत सोमवार को बांदा शहर के खाई पार मोहल्ले की मलिन बस्ती में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव और श्रम-सेवा योजन मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. मंत्रियों के अलावा चौपाल में बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से सांसद आरके पटेल, सदर विधायक और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
अधिकारियों को मिला निर्देश
इस दौरान लोगों ने पानी, सड़क और अवैध निर्माण से संबंधित समस्याएं मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल के आगे रखी. जिसके बाद मंत्री जयवीर सिंह ने चौपाल में मौजूद जिलाधिकारी को संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया. चौपाल के बाद मंत्रियों, सांसद और मौजूद सभी अधिकारियों ने मलिन बस्ती में हरिकिशन जाटव के घर पर सहभोज भी किया. बता दें कि 18 मंत्रियों का तीन समुह बनाया गया है, जो राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर जन समस्याओं को सुन रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP: नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते, मोदी जी उनकी बात बहुत मानते हैं- शिवपाल सिंह यादव