Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में स्थानीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Rani Durgavati Medical College) में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र द्वारा कॉलेज कैंपस स्थित छात्रावास के अपने कमरे मैं फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. मृतक छात्र शिकोहाबाद जनपद का रहने वाला था और मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र था. कॉलेज प्रशासन और पुलिस का कहना है कि छात्र डिप्रेशन में रहता था और उसका इलाज भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
हॉस्टल वार्डन ने किया चौंकानेवाला खुलासा
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का है. जहां फाइनल ईयर में पढ़ने वाले 2016 बैच के एमबीबीएस छात्र अमित मजूमदार ने कॉलेज कैंपस स्थित छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटके फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अमित शिकोहाबाद जनपद का रहने वाला था. हॉस्टल वार्डन का कहना है कि अमित काफी समय से डिप्रेशन में रहता था और इसका इलाज भी चल रहा था. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र अमित मजूमदार ने कॉलेज कैंपस स्थित अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसका कहना है कि हॉस्टल वार्डन व अन्य छात्रों के मुताबिक मृतक छात्र डिप्रेशन का शिकार था और लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था कई बार वह पहले भी सुसाइड अटेंप्ट कर चुका था,बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस क्षेत्रधिकारी ने दी ये जानकारी
इस मामले में पुलिस क्षेत्रधिकारी आंनद पाण्डेय का कहना है कि रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र अमित मजूमदार ने कॉलेज कैंपस स्थित अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि हॉस्टल वार्डन और अन्य छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र डिप्रेशन का शिकार था और लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था. वह कई बार वह पहले भी सुसाइड अटेंप्ट कर चुका था. बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है.