एक्सप्लोरर
Advertisement
Banda News: बांदा में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव की उंगली में कीड़े ने काटा, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
Banda News: बांदा के सर्किट हाउस में रुके यूपी के मंत्री गिरीश चंद्र यादव की उंगली में किसी कीड़े ने काट लिया. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
Banda News: यूपी के बांदा में उस समय हड़कंप मच गया जब सर्किट हाउस में रुके प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव की उंगली में किसी कीड़े ने काट लिया. गिरीश चन्द्र यादव शनिवार की रात को यहीं पर रुके थे. जिसके बाद देर रात को सोते हुए उनकी उंगली में किसी कीड़े ने काट लिया. आनन फानन में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया. दो घंटे तक मंत्री जी अस्पताल में ही रहे, जिसके बाद उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मंत्रीजी की उंगली में कीड़े ने काटा
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन दिनों मंत्रियों के प्रतिनिधि प्रत्येक मंडल और प्रदेश के जभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी के तहत चित्रकूट धाम मंडल की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रदेश सरकार के तीन मंत्री कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे थे. शनिवार को रात में बांदा के सर्किट हाउस में विश्राम के दौरान उन्हें किसी कीड़े ने काट लिया. इस बात की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली, आनन-फानन में पूरा प्रशासनिक अमला सर्किट हाउस पहुंच गया और मंत्री जी को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
इलाज के बाद अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
बांदा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसएन मिश्रा के मुताबिक मंत्रीजी को रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे जिला अस्पताल में लाया गया था. उनके दाहिने हाथ की उंगली में किसी कीड़े ने काट लिया था. जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाकर तुरंत इसका परीक्षण किया गया, जिसमें किसी जहरीले कीड़े के काटने की पुष्टि नहीं हुई है. मामूली सा घाव था जिसका उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव को वापस सर्किट हाउस भेज दिया गया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion