बांदा: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत, बोले- तेजी से काम कर रही है योगी सरकार
यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बांदा मेडिकल कॉलेज में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया. नंदी ने कहा कि कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है. सरकार पूरी तरह से सतर्क है और लोगों की सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रही है.
बांदा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया. इसके साथ ही मंत्री ने कोरोना मरीजों की स्थिति का भी जायजा लिया और मेडिकल कॉलेज की साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी. इस दौरान नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य औ बांदा के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.
कोविड मरीजों से की मुलाकात
सोमवार से प्रदेश में 18 साल तक के लोगों को कोविड-19 का टीका लगना प्रारंभ हो गया है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगाई जा रही है. बांदा मेडिकल कॉलेज में आज प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने वैक्सीनेशन की शुरुआत की. साथ ही मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा मंत्री ने कोरोना मरीजों से भी मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश यादव, जिलाधिकारी आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सदर विधायक मौजूद रहे.
योगी सरकार तेजी से काम कर रही है
योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है. सरकार पूरी तरह से सतर्क है और लोगों की सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रही है. जितनी तेजी से उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया गया है वैसा कहीं नहीं हुआ है. योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर तेजी से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें