Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में इंटर कॉलेज में लिपिक (क्लर्क) पद पर तैनात व्यक्ति की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस समय लिपिक की हत्या हुई वह अपने घर पर सो रहा था, इसी दौरान पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक का अपने भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


दरअसल, यह पूरा मामला अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड का है, जहां रामू चौरिहा नाम के एक 45 साल के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कॉलेज में लिपिक पद पर तैनात था. मृतक की बेटी माही का कहना है कि मृतक सोमवार देर रात घर पहुंचा था जिसके बाद उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. पत्नी ने उसे कमरे से बाहर कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था जिसके बाद देर रात किसी ने जिस कमरे में उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे और उस कमरे में बाहर से ताला लगा दिया था. 


पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जब सुबह मृतक की पत्नी जगी तो उसने पड़ोसियों की मदद से दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया और जब पति के कमरे में पहुंची तो वहां रामू का खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गई. हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


पुलिस मामले की कर रही जांच
बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि हमें यह सूचना मिली थी कि अतर्रा कस्बे के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति रामू चौरिहा की उसी के घर में हत्या कर दी गई है .सूचना के बाद तत्काल फील्ड यूनिट ऑफ डॉग स्क्वायड के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो बात सामने आई है उसके अनुसार मृतक का अपने भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिससे दोनों के बीच तनाव बना हुआ था इसके साथ ही मृतक रामू कल देर रात तक दो व्यक्तियों के साथ शराब पीता रहा है जिन्हें संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है .मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सख्त चेतावनी