Banda: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में एक कलयुगी पिता द्वारा अपने बेटे और बहू की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार है. वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर, घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी पिता की तलाश में जुट गई है.


हत्या का ये पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव का है, जहां आज (14 मई) एक घर से मनु लाल नाम के युवक और उसकी पत्नी चुन्नी के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं. दोनों के शव घर में अलग- अलग स्थानों पर मिले हैं, पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पिता देशराज का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज आरोपी ने अपने बेटे और बहू की धारदार हथियार से निर्ममत पूर्वक हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 


पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण


घटना की मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस हत्या के संबंध में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि नरैनी के बरसडा मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने बेटे और बहू की धारदार हथियार से हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद तत्काल फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. हत्यारोपी पिता की तलाशी की जारही है.


सोते समय किया गया हमला- पुलिस अधीक्षक


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर दोनों शव अलग- अलग स्थानों पर पड़े थे. शवों को देख कर ऐसा लग रहा है कि सोते समय ही दोनों पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है और मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: World Blood Donor Day: भीषण गर्मी में कानपुर के ब्लड बैंक में खून का संकट, टालनी पड़ रही मरीजों की सर्जरी