UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में मामूली विवाद के चलते शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की लकड़ी के टुकड़े से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भाई मौके से फरार हो गया.


मृतक की पत्नी को कमरे में बंद किया


मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का है जहां 28 वर्षीय युवक कलकू की देर रात उसके बड़े भाई बच्चू से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. जिसके बाद शराब के नशे में चूर बच्चू ने वहीं पास में पड़े एक लकड़ी का टुकड़ा उठाया और अपने छोटे भाई पर बेरहमी से टूट पड़ा. बड़ा भाई छोट भाई को जब तक मारता रहा जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद बड़ा भाई वहां से फरार हो गया. इस दौरान बच्चू ने कलकू की पत्नी को एक कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी.


घटना के बाद जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन में कलकू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. हालत नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में कलकू ने दम तोड़ दिया. इस सनसनीखेज घटना के बाद मृतक की पत्नी कल्ली का कहना है कि इस घटना में उसके जेठ के अलावा और भी लोग शामिल थे.


पिता ने मामला दर्ज करवाया


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में नरैनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार का कहना है कि सूचना मिली कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में देर रात दो भाइयों बच्चू और कलकू के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमें शराब के नशे में बच्चू ने अपने छोटे भाई कलकु पर लकड़ी से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था.


इसके बाद परिजनों द्वारा पहले उसे नरैनी सीएससी लाया गया जहां उसे बांदा के लिए रेफर कर दिया गया था. बाद में हालत नाजुक होने की वजह से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर ओरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Aligarh News: अफवाहों के बीच अलीगढ़ में बच्चा छीन कर भागने लगा रिक्शा चालक, लोगों ने पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई


UP Politics: BJP के प्रभारियों और सह प्रभारी की लिस्ट में यूपी का दबदबा, इन छह सांसदों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी