Banda News: यूपी के बांदा (Banda) के एक गांव में अजीब बीमारी के चलते 1 सप्ताह के भीतर 3 बच्चों की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके साथ ही गांव के अभी 4-5 बच्चे और बीमारी की चपेट में है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है. टीम द्वारा बीमार ग्रामीणों और बच्चों का इलाज करने के साथ ही उनका सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला जनपद के त्रिवेणी गांव का है, जहां अजीब बीमारी के चलते 1 सप्ताह के भीतर 3 बच्चों की जान चली गई है जबकि गांव के चार- पांच बच्चे अभी इस बीमारी की गिरफ्त में हैं. जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है.मृतक बच्चों के परिजनों का कहना है बच्चों को पहले बुखार आया इसके बाद उनके गले में सूजन और दर्द होने लगा जिससे उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई. परिजनों द्वारा पहले जिला चिकित्सालय मैं बच्चों को भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई. गांव में फैली बीमारी की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य टीमों को गांव में भेज दिया गया.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया डिप्थीरिया 
गांव में मौजूद स्वास्थ्य टीम की माने तो मृतक बच्चों की मौत का कारण डिप्थीरिया (गला घोटू ) बीमारी है. स्वास्थ्य टीम द्वारा जिन बच्चों को गांव में डिप्थीरिया के टीके नहीं लगे हैं, उन्हें टीके लगाने के साथ ही बीमार ग्रामीणों और बच्चों का घर घर जाकर इलाज करने के साथ ही उनका सैंपल एकत्रित कर भी जांच के लिए भेजा जा रहा है. गांव में मौजूद स्वास्थ्य टीम के डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के चलते अब तक गांव में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, वह चार -पांच बच्चे अभी भी इस बीमारी से पीड़ित है जिन का इलाज चल रहा है.


इस मामले में मौके में पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सहवाल का कहना है कि जो तथ्य सामने आए हैं. उनके मुताबिक इस बीमारी के लक्षण डिप्थीरिया (गला घोंटू) के हैं क्योंकि बीती 8 अगस्त को सबसे पहले जिस बच्चे को यह बीमारी हुई थी. जांच के बाद उसमें डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए थे बाद में उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक इस बीमारी के चलते तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, गांव में फैली इस बीमारी की जैसे ही सूचना मिली है उसी दिन गांव में स्वास्थ्य टीमें तैनात कर विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


Lok Sabha Election: अदिति सिंह का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कहा- रायबरेली में भी जीतेगी BJP


Bulandshahr: दिए हुए पैसे मांगने पर डांटकर भगाया, नाबालिग ने गुस्से में महिला का मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गला