(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: ज्वैलरी शॉप में घुसे 3 लुटेरों के इरादे नाकाम, लूट का प्रयास करने पर दुकान मालिक ने किया विरोध, हमला कर हुए फरार
UP News: बांदा में लुटेरों ने दुकान मालिक पर तमंचा लगाकर लूट का प्रयास किया लेकिन वे बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाशों ने फायर भी किया और शोर मचाने पर तमंचे की बट से हमला कर मौके से फरार हो गए.
Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में लूट के इरादे से बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों द्वारा दिन-दहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में अवैध असलहों के साथ हमला बोलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 3 लुटेरों ने दुकान मालिक पर तमंचा लगाकर लूट का प्रयास किया लेकिन वे बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाशों ने अवैध तमंचे से दुकानदार और उसकी बेटी पर फायर भी किया, लेकिन फायर मिस हो जाने से वे बाल-बाल बच गए और शोर मचाने पर लुटेरे दुकान मालिक और उसकी बेटी पर तमंचे की बट से हमला कर मौके से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले का है जहां आलोक सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाई की आदर्श आभूषण केंद्र के नाम से ज्वैलरी की दुकान है. बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यावसाई की दुकान पर अवैध असलहों के साथ हमला बोल दिया. दुकान में उस समय दुकान मालिक आलोक सोनी और उनकी बेटी रोशनी मौजूद थी. लूट के इरादे से आए बदमाशों ने अचानक असलहे निकालकर दुकान मालिक पर लगा दिया और जब दुकान मालिक ने उनका इरादा भांपकर विरोध किया तो उन्होंने दुकान मालिक पर तमंचे से फायर करने का प्रयास किया लेकिन फायर मिस हो जाने पर दुकानदार की बेटी और दुकानदार उनसे भिड़ गए और उन्होंने नकाबपोश बदमाशों का नकाब हटाने का प्रयास किया.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
तभी बदमाशों ने फिर से फायर करने का प्रयास किया लेकिन फिर फायर मिस हो गया और दुकानदार और बेटी के शोर मचाने पर बदमाश दुकान मालिक की बेटी रोशनी को तमंचे की बटों से घायल कर वहां से फरार हो गए. हालांकि दुकान मालिक और उसकी बेटी की हिम्मत के चलते लूट की बड़ी घटना होते होते बच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में तीन नकाबपोश लुटेरे अवैध असलहो के साथ एक ज्वैलरी शॉप में घुसे थे जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है.
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बदमाश एक बाइक में सवार होकर आए थे और अपने साथ एक बैग भी लिए थे जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह लूट के इरादे से दुकान में दाखिल हुए थे लेकिन उसमें वह सफल नहीं हुए. दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने तमंचे से फायर का भी प्रयास किया था लेकिन वह मिस हो गया था.
ये भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला