Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में एंबुलेंस में यूरिया खाद की बोरियां रखकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वायरल वीडियो बांदा शहर स्थित स्थानीय मंडी परिषद का है. वीडियो में खाद बिक्री केंद्र से कुछ लोग एंबुलेंस में यूरिया खाद की करीब एक दर्जन बोरियां रख कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी ने मंडी समिति का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने एंबुलेंस में खाद ले जाने के मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
इस समय फसलों की बुवाई का समय चल रहा है और जिसको लेकर खाद की मारामारी चल रही है और आए दिन किसी न किसी जगह खाद की समस्या को लेकर किसान बवाल काटते रहते हैं. वहीं खाद बिक्री केंद्रों के द्वारा खाद की कालाबाजारी के भी आरोप लग रहे हैं. इसी से संबंधित बांदा की मंडी समिति स्थिति खाद बिक्री केंद्र का संदिग्ध वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मंडी समिति स्थित खाद बिक्री केंद्र से कुछ लोग यूरिया खाद की लगभग एक दर्जन बोरियां एंबुलेंस में रख कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
किसानों ने लगाया ये आरोप
बिक्री केंद्र में मौजूद किसानों का भी आरोप है कि केंद्र के प्रभारियों द्वारा नियमानुसार किसानों को खाद नहीं दी जा रही है. किसानों ने भी एंबुलेंस में खाद ले जाने को लेकर कालाबाजारी की शंका व्यक्त की है. एंबुलेंस में खाद ले जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद बांदा के अपर जिलाधिकारी ने मंडी समिति स्थित खाद्य वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार किसानों को खाद वितरित करने के निर्देश भी दिए.
कर्मचारी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
एंबुलेंस में खाद ले जाने के मामले में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र प्रभारी के अनुसार बिक्री के बाद किस वाहन से कौन ले जा रहा है, यह ले जाने वाले पर निर्भर करता है, लेकिन उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से खाद्य ले जाना संदिग्ध लग रहा है. इस मामले की उनके द्वारा जांच कराई जाएगी. साथ ही इस गोदाम के जितने क्रेता हैं उनका सभी का सत्यापन कराया जाएगा और अगर गलती पाई जाती है, तो जिम्मेदार कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-