(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने चलाए लाठी डंडे, काफी देर तक बेरहमी से पीटा, 5 लोग बुरी तरह घायल
Banda Police: पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह विवाद दो पक्षों में आपस में खेत में लगी लकड़ी हटाने को लेकर हुआ.
Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में दबंगों ने एक परिवार के लोगों को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा. जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों ने महिलाओं समेत कुछ लोगों की खेत में लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजौली गांव का बताया जा रहा है, जहां जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजौली गांव का है, जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर तनातनी हो गई. यह मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं और पुरुषों के ऊपर लाठी और डंडे लेकर टूट पड़े और काफी देर तक बेरहमी से उनकी पिटाई करते रहें. दबंगों की पिटाई से पीड़ित पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं खेत में मौजूद परिवार के किसी सदस्य ने यह सारी घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम का कहना है कि थाना तिन्दवारी के अंतर्गत ग्राम भुजौली में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में खेत में लगी लकड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई है और एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: शिवपाल यादव का दावा- 'रघुराज शाक्य को क्लर्क की नौकरी दिलाई, फिर विधायक और सांसद बनाया'