Banda News: बांदा (Banda) में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हुई लगातार बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर में मौजूद 3 बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. हादसे में एक 4 साल के बच्चे और 10 साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव का है. जहां बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई और घर के अंदर खेल रहे तीन मासूम बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. आनन-फानन में परिजनों ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां प्रारंभिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने 4 वर्षीय बच्चे राज और 10 वर्षीय बच्ची महक को मृत घोषित कर दिया. साथ ही साजन नाम की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज चल रहा है. मृतका महक और साजन हमीरपुर की रहने वाली थी और जारी गांव अपने ननिहाल मैं दशहरे का पर्व मनाने आई थी. मासूम बच्चों की मौत के बाद जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम Yogi Adityanath ने दिए ये निर्देश
2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंची उप जिलाधकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि जारी गांव में एक कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से एक 4 वर्षीय बच्चे और 10 वर्षीय बच्ची की दीवार में दब जाने से मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चा जारी गांव का ही रहने वाला था जबकि बच्ची दूसरे जनपद की थी और अपने ननिहाल आई थी. वहीं इस मामले में सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिर गई है जिसमें दबने की वजह से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है एक बच्चे को चोट आई है. तत्काल सभी को जिला अस्पताल लाया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क