Banda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले के बबेरू (Baberu) कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के शिकार हुए तीनों लोग बबेरू कोतवाली क्षेत्र (Baberu Police Station) के पाली का पुरवा गांव के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.


बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि मंगलवार शाम बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन सड़क मार्ग पर सतन्याव गांव के मोड़ के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सुखदेव यादव (47), सिकदार यादव (50) और राजा यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गए.


मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत
सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब बबेरू (Baberu) कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर को मार दी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी.


पुलिस ने बताया कि सुखदेव (Sukhdev) और सिकदार (Sikdar) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर हालत में भर्ती कराए गए राजा यादव (Raja Yadav) का बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College) में इलाज हो रहा है.


सीओ राकेश कुमार सिंह के अनुसार, हादसे के शिकार तीनों लोग बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पाली का पुरवा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या 2024 में फिर साथ आएंगे अखिलेश यादव और मायावती? BJP के खिलाफ इन फैसलों ने बढ़ाई हलचल