Banda: निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव बोले- 'अगले महीने तक पेयजल योजनाओं का काम पूरा हो जाएगा'
Banda Water Schemes: प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की जा रही है.
![Banda: निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव बोले- 'अगले महीने तक पेयजल योजनाओं का काम पूरा हो जाएगा' Banda News Chief Secretary Anurag Shrivastava came to inspect water schemes and said this ANN Banda: निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव बोले- 'अगले महीने तक पेयजल योजनाओं का काम पूरा हो जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/9b1fa5fdbbaf6e197d6218e4d5eb9d481668768796385448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर बांदा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने प्रदेश के प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव बांदा पहुंचे. जहां उन्होंने मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन खटान पेयजल योजना और अमली कौर पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव ने कहा कि दोनों योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और अगले महीने दिसंबर के आखिर तक योजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा और जिले के लोगों को इनका लाभ मिलने लगेगा.
प्रमुख सचिव ने दिए ये निर्देश
बुंदेलखंड में लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव बांदा पहुंचे. प्रमुख सचिव ने जिले में चल रही दो बड़ी निर्माणाधीन योजनाओं खटान पेयजल योजना और अमलीकौर पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य जल्दी पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए.
तेजी से किया जा रहा काम
प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की जा रही है. बांदा में दो पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है उसी क्रम में कार्य की प्रगति देखने के लिए बांदा आए थे. उन्होंने कहा कि बांदा में तेजी से कार्य हो रहा है. अगले महीने दिसंबर तक कार्य पूरा हो जाएगा और जनपद के सभी लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने लगेगा. इस दौरान प्रमुख सचिव के साथ प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बलकार सिंह और बांदा की जिलाधिकारी दीपा रंजन भी मौजूद रही.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)