Banda News: बांदा के कमासिन थाना मैं तैनात एक सिपाही द्वारा अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिपाही थाना परिषद के नजदीक ही किराए के मकान में रहता था जहां शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक सिपाही 2 दिन पहले ही घर से छुट्टी से लौटा था और मानसिक तनाव में रहता था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला कमासिन थाना क्षेत्र के कमासिन कस्बे का है जहां पर थाने के नजदीक ही बने एक मकान में शनिवार को छत से फांसी के फंदे में लटकता हुआ एक सिपाही राघवेंद्र का शव बरामद हुआ है. राघवेंद्र कमासिन थाने में आरक्षी के पद पर तैनात था और जिस मकान से उसका शव बरामद हुआ है उसी मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था. मृतक सिपाही राघवेंद्र झांसी का रहने वाला था और अभी 2 दिन पहले ही छुट्टी से घर से वापस लौटा था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर मेडिकल जांच कराई. जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कमासिन थाने में तैनात सिपाही राघवेंद्र ने थाने के बगल में बने एक घर में जहां वह किराए से रहता था वहां छत से लटक कर आत्महत्या कर ली है और उसने अपना फोन भी घटना से पहले फ्लाइट मोड पर लगा दिया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सिपाही कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते तनाव में रहता था. बाकी पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और के मृतक सिपाही के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:-