Banda News: यूपी के बांदा (Banda) का जिला अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इमरजेंसी वार्ड के अंदर एक बेड में कुत्ता बिस्किट खाते हुए दिखाई दे रहा है तो वहीं एक अन्ना गोवंश ट्रामा सेंटर के अंदर मरीजों के बीच गैलरी में चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रही है. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराकर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बांदा का जिला अस्पताल हमेशा लापरवाहियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही का मामला फिर से सामने आया है. ताजा मामला जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है जहां इमरजेंसी वार्ड के अंदर बेड के ऊपर चढ़कर एक कुत्ता बिस्किट खा रहा है, जबकि उस समय बेड में एक मरीज भी लेटा हुआ है, तो वही एक दूसरे वीडियो में ट्रामा सेंटर की गैलरी में एक अन्ना गोवंश भी मरीजों के बीच चहलकदमी करती दिखाई दे रही है. ये सब अस्पताल में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.
सीएमएस ने कही जांच की बात
इस मामले की पुष्टि जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी की है. बड़ी बात यह है कि अगर अस्पताल में मौजूद मरीजों को इन आवारा पशुओं से कोई संक्रमण हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसएन मिश्रा का कहना है कि वैसे तो हमारे यहां तीनों शिफ्टों में स्वीपर तैनात रहते हैं लेकिन अगर फिर भी कुत्ता घुस आया है तो इसकी जांच की जाएगी और संबंधित फर्म को भी निर्देशित किया जाएगा कि कड़ी निगरानी रखें. इस मामले की जांच कर संबंधित स्वीपर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें.
यह भी पढ़ें:-