Banda News: बांदा में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बिसंडा (Bisanda) क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही पुलिस ने गैंग के 6 और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के बेलगांव गांव के नजदीक चोरों का एक बड़ा गैंग घूम रहा है. जिसके बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने गैंग को घेर लिया लेकिन पुलिस को देखते ही गैंग ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस ने मौके से 6 और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया और घायल हुए बदमाशों को तुरंत जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
गैंग के 2 सदस्य हुए फरार
इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की बड़ी घटनाओं मैं जो गैंग शामिल था वह बिसंडा क्षेत्र में देखा गया है सूचना के बाद एसओजी और बिसंडा थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गैंग के लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25000 का इनामी बदमाश प्रमोद उर्फ बाहुबली और अखिलेश पुलिस की गोली से घायल हो गए. इनके पैर में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इसके साथ ही गैंग के 6 और सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गैंग के 2 सदस्य फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है.