Banda News: बांदा में पिता ने 7 दिन के मासूम को नाले में किया दफन, पड़ोसियों की सूचना पर हुआ खुलासा
UP News: यूपी के बांदा में पिता ने अपने 7 दिन के मासूम बच्चे को संदिग्ध हालत में नाले में दफन कर दिया. जिसके बाद पड़ोसियों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
![Banda News: बांदा में पिता ने 7 दिन के मासूम को नाले में किया दफन, पड़ोसियों की सूचना पर हुआ खुलासा Banda News Father buried 7 day old innocent in a drain revealed on information of neighbors ANN Banda News: बांदा में पिता ने 7 दिन के मासूम को नाले में किया दफन, पड़ोसियों की सूचना पर हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/30671dd6d6ab6674a1e1e0cf50e7cadf1660715628249448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banda News: बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पिता ने अपने 7 दिन के मासूम बच्चे को संदिग्ध हालत में नाले में दफन कर दिया. पड़ोसियों द्वारा पुलिस को बच्चों को गायब करने की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता की निशानदेही पर नाले से बच्चे के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आपराधिक कृत्य पर कार्रवाई की बात कही गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र के सरायं जदीद गांव का है. जहां के रहने वाले जलालुद्दीन नाम के व्यक्ति की पत्नी ने 7 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसे बुखार आ रहा था. इस दौरान बच्चे का पिता जलालुद्दीन बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहा था लेकिन रास्ते मे बच्चे का शरीर ठंडा पड़ने पर उसने अस्पताल न ले जाकर उसे एक बरसाती नाले में ही दफना दिया. गांव के लोगों को बच्चा गायब होने पर कुछ संदेह हुआ तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर मौके से शव को निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि एक मुस्लिम दंपति के यहां 7 दिन पहले बच्चे का जन्म हुआ था. जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जा रहे थे जिसकी मृत्यु हो गई थी. जिसको दफन कर दिया गया था. कई लोगों के द्वारा बच्चे को गायब करने की शिकायत की गई थी. पुलिस द्वारा बच्चे के शव को निकलवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसी के साथ अगर कोई आपराधिक कृत्य पाया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Night Safari : सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, CM योगी ने दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)