(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: बांदा में बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे
Banda Monsoon: बांदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
Banda News: बांदा (Banda) में बीते 24 घंटे में भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पंचनामा के लिए भेज दिया है. प्रशासन का कहना है सभी मृतकों के आश्रितों को दैवी आपदा राहत कोष के तहत 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
बांदा में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है इसके साथ ही कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है जिसकी चपेट में आने से जनपद की अतर्रा और बबेरू तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में 1 बच्ची सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है इसके अलावा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 पशुओं की भी मौत हो गई है. सभी मृतको की खेतों में कृषि कार्य के दौरान तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की अचानक चपेट में आने से मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीड़ित परिवारों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा
घटना के बाद प्रशासन द्वारा राजस्व टीम के माध्यम से सभी मृतकों के बारे में जानकारी जुटाकर आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही जा रही है. बांदा के जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बांदा में बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बबेरू और अतर्रा तहसील के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में 4 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 पशुओं की भी मौत हुई है. जिला अधिकारी ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 4 -4 लख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही घायलों की आर्थिक सहायता और मृतक पशुओं का भी मुआवजा दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Watch: यूपी में आफत बनी बारिश, ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस एस्ट्रा के पास धंसी सड़क, वीडियो वायरल