Banda News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बांदा में बुधवार को धूमधाम के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्र छात्राओं,अध्यापकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी और स्थानीय लोग सहित करीब 20 हजार लोग शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर निकली. यात्रा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस समय जगह जगह तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.
तिरंगा रैली में लगभग 20 हजार लोग हुए शामिल
बांदा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अगुवाई में एक भव्य तिरंगा रैली शहर में निकाली गई. इस रैली में स्कूलों और महाविद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं सहित जनपद के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोगों सहित लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए. तिरंगा रैली का शुभारंभ स्थानीय डीएवी कॉलेज से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय पंडित जे एन डिग्री कॉलेज में रैली का समापन हुआ. इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला.
बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि हमारा देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है, उसी कड़ी में आज शहर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं आंगनवाड़ियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और तमाम स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से 13 से 15 अप्रैल तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर आजादी दिलाने में जिन वीर जवानों ने अपने प्राण निछावर किए हैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें.
'वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित कर रहे'
वहीं बांदा के डीआईजी विपिन मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जिलाधिकारी की अगुवाई में यहां करीब 20 हजार लोगों ने लगभग ढाई किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली है. यात्रा का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत कराना है. तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली छात्राओं का कहना है कि हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं उसी के तहत आज की रैली निकाली गई है और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान होने वाले सभी अमर वीर जवानों को इस रैली के माध्यम से हम वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में...