Banda News: बांदा (Banda) में मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक और पिकअप दोनों सड़क किनारे एक खाई में गिर गए. इस हादसे में बाइक सवार पीआरडी जवान सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के नजदीक का है जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद अनियंत्रित होकर बाइक और पिकअप दोनों सड़क किनारे एक खाई में गिर गई. इस हादसे के दौरान वहां से गुजर रहा एक मजदूर राहगीर भी पिकअप की चपेट में आ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से पीआरडी जवान और राहगीर को बाहर निकाला. 


हादसे में गुरेह गांव के रहने वाले बाइक सवार 40 वर्षीय पीआरडी जवान शिव कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में घायल राजगीर मजदूर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले पीआरडी जवान के परिजनों का कहना है कि शिवकुमार ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया.


पिकअप सवार को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में बांदा नगर की पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि देहात कोतवाली के गुरेह गांव के नजदीक एक पिकअप ने बाइक सवार पीआरडी जवान को टक्कर मार दी जिसके बाद पिकअप और मोटरसाइकिल दोनों  अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई.सूचना के बाद पुलिस ने मौके में पहुंचकर पीआरडी जवान को बाहर निकाला जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इसके अलावा दुर्घटना में  गंभीर रूप से घायल हुए राहगीर मजदूर को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पिकअप सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस


Prayagraj News: प्रयागराज में जर्जर मकान का एक हिस्सा ढहा, मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई, सीएम योगी ने जताया दुख