(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: यूपी में कंझावल जैसी घटना, महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 किमी तक घसीटा, जलने से हुई मौत
Banda News: उत्तर प्रदेश में ऐसी एक घटना सामने आई है, जहां स्कूटी सवार एक महिला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और 3 किमी तक घसीटा.
Banda Accident News: दिल्ली में जहां लड़की को कार से घसीटने को लेकर जहां आक्रोश है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां स्कूटी सवार एक महिला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और 3 किमी तक घसीटा. यह घटना बांदा जिले के मवई बुजुर्ग गांव में हुई. शुरुआती खबरों के मुताबिक महिला का शव ट्रक के चेसिस में फंसने के कारण ट्रक में आग लग गई. पीड़िता की स्कूटी भी जलकर राख हो गई.
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पुलिस ने ट्रक से मृतका के शव को बाहर निकाला. पीड़िता का नाम पुष्पा है, वह एक यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी. वह घर का सामान लेने के लिए निकली थी, तभी हादसा हो गया. हादसे के बाद ट्रक महिला को 3 किमी तक घसीटता ले गया. कई राहगीरों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका.
Uttar Pradesh | A lady govt officer working in a university in Banda district died after her scooty was hit by a truck & got stuck into it. Scooty was stuck in the truck due to which fire broke out. Fire was doused, dead body was recovered; Driver nabbed: ASP pic.twitter.com/viWjErljrL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2023
ASP बांदा ने दी ये जानकारी
एएसपी बांदा ने कहा कि बांदा जिले में एक महिला सरकारी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जब उसका दोपहिया वाहन एक ट्रक से टकरा गया और उसमें फंस गया. ट्रक में फंसकर गाड़ी घिसटती चली गई जिससे ट्रक में आग लग गई.
स्कूटी ट्रक में फंस गई थी जिससे आग लग गई, ASP ने कहा कि मौके से पीड़िता का शव बरामद हुआ और आग बुझा दी गई. ASP ने बताया कि घटना में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.