Banda News: कोरोना से निपटने की तैयारी में बांदा, अस्पतालों में कराया गया मॉक ड्रिल
Corona Update: बांदा में चित्रकूट धाम मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर बी.पी द्विवेदी के नेतृत्व में सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से कोरोना से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण किया गया.
Banda News: एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कई देशों में दहशत फैला दी है. साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ने देश में भी दस्तक दे दी है. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं और सरकार के निर्देश पर पूरे देश में कोरोना से निपटने की विभाग की तैयारी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं. इसी के तहत बांदा (Banda) में भी मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर बी पी द्विवेदी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल कर कोविड के नए वैरीएंट से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया.
कोरोना के नए वेरिएंट ने चीन सहित कई देशों में दहशत फैलानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही देश में भी कुछ जगह से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट मोड़ पर आ गई है. इसी के चलते कोरोना के नए वैरीएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में मॉक ड्रिल किया गया.
कोरोना को लेकर अस्पतालों में कराया गया मॉक ड्रिल
इसी के तहत बांदा में भी चित्रकूट धाम मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर बी.पी द्विवेदी के नेतृत्व में जिला अस्पताल सहित सभी कोविड अस्पतालों पर मॉक ड्रिल के माध्यम से कोरोना से निपटने की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस दौरान अपर निदेशक ने कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और कोविड से संबंधित सभी उपकरणों औऱ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इस दौरान चित्रकूट धाम मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर बी पी द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोविड को लेकर अस्पतालों में की गई तैयारी का मॉक ड्रिल करके जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर कुल 6 अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 4 लेवल वन के हैं. जिनकी क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 कर दी गई है. दूसरा लेवल टू में जिला अस्पताल आता है.
इसमें 300 बेड लेकर हम जनता की सेवा के लिए तैयार हैं, जिसमें 21 वेंटिलेटर के साथ 21 आईसीयू बेड तैयार हालात में है. उन्होंने बताया कि तीसरे लेवल के अंतर्गत आने वाला बांदा मेडिकल कॉलेज है, जहां डायलिसिस सहित उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद है. बांदा में तीनों स्तर के अस्पताल कोविड से निपटने के लिए तैयार स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोविड से संबंधित लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और तुरंत जांच करानी चाहिए, जो कि सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है.
यह भी पढ़ें:-