Banda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले के बिसंडा (Bisanda) थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बुधवार बताया कि मंगलवार को मिली सूचना के आधार पर बिसंडा पुलिस (Bisanda Police) ने मरौली गांव (Marauli Village) में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अमृत विश्वकर्मा (Amrit Vishwakarma) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे के साथ हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी अमृत ने स्वीकार किया है कि वह अपराधियों को पांच से छह हजार रुपये में एक तमंचा बेचता था. एसपी अभिनंदन के अनुसार, आरोपी ने अब तक किसे कितने असलहे बेचे हैं, इसकी जांच जारी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली कि मरौली गांव में अवैध असलहे बनाए जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने गांव में फैक्ट्री पर छापा मारा और असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी अमृत को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच करने में जुट गई है.
पुलिस एसपी अभिनंदन (Police SP Abhinandan) ने बताया कि छापेमारी के दौरान उन्हें कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे के साथ हथियार बनाने का सामान और उपकरण भी प्राप्त हुए हैं. वहीं आरोपी ने यह स्वीकार कर लिया है कि वह अवैध तमंचों को बनाकर बेचता था. इसी के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:-