Banda: यूपी के मंत्री राकेश साचन बोले- 'खरगे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना नामांकन वाले दिन ही तय हो गया था'
Banda News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट राकेश सचान ने मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रस अध्यक्ष बनने की बात पर कांग्रेस पर जमकर वार किया है. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपना दावा रखा है.
Banda News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) और प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान (Anoop Pradhan) बांदा पहुंचे. स्थानीय सर्किट हाउस में दोनों मंत्रियों ने चित्रकूट धाम मंडल बांदा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. बाद में मीडिया से बात करते हुए राकेश सचान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का अध्यक्ष बनना तो नामांकन वाले दिन ही तय हो गया था.
2024 चुनाव को लेकर कही यह बात
बांदा पहुंचे प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राकेश सचान ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अध्यक्ष बनना उसी दिन तय हो गया था, जिस दिन उनका नामांकन हुआ था. आगामी चुनाव में इसके प्रभाव पर उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. कोई भी ऐसा नहीं है जो बीजेपी के सामने मुकाबला कर सके.
यह भी पढ़ें: UP Politics: मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप, कहा- बुरे दिनों में दलितों को बनाया बलि का बकरा
राकेश सचान का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 प्लस सीटें लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अमेठी की सीट बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाई है. रायबरेली की सीट पर भी अगर सपा अपना उम्मीदवार लड़ा देती तो वह भी हार जाती.
मंत्री सचान ने ओपी राजभर की भी ली चुटकी
राकेश सचान ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) द्वारा मुख्यमंत्री बनने से 300 किलोमीटर की दूरी के बयान पर उनकी चुटकी ली. सचान ने कहा कि राजभर से पूछना चाहिए कि वह किस स्पीड से चल रहे हैं और कब तक यह दूरी तय कर पाएंगे. वहीं, किस साधन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कैसे पहुंच पाएंगे?