Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में पारिवारिक कलह के चलते पति- पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है .बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति -पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी हालत बिगड़ने लगी और उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. इससे आहत होकर पति ने भी जहर खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
दरअसल, यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव का है, जहां रहने वाले राम रूप और उसकी पत्नी प्रीति ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राम रूप अक्सर शराब पीकर आता था जिसके बाद प्रीति और उसके बीच लड़ाई झगड़ा होता था. राम रूप जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी प्रीति से उसकी कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर प्रीति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
दोनों की जहर खाने के बाद मौत
आनन-फानन में प्रीति को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय कुछ ही दूर चलने पर प्रीति ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को घर वापस ले आया गया और कुछ समय बाद प्रीति की मौत से क्षुब्ध होकर राम रूप ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.
राम रूप और प्रीति के तीन बच्चे हैं जिसमें एक 6 वर्ष और 3 वर्ष की दो बेटी हैं और 6 माह का दुधमुंहा बेटा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रीति की मां ने बताया कि उसकी अपने दामाद राम रूप से बात भी हुई थी, तब भी वह शराब के नशे में था.
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि एक प्रजापति दंपत्ति थे, जिसमें महिला ने सल्फास खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई और इसके उसकी मौत से आहत होकर उसके पति ने भी सल्फास खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई. मामले की पूरी जांच की जा रही है अभी तक इसमें कोई क्रिमिनल एंगल नहीं लग रहा है. पति के शराब पीकर आने के बाद पति- पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-