UP Election 2022: बांदा में Nishad Party के मुखिया संजय निषाद का बड़ा दावा, बताया 80 फीसदी लोग भाजपा के साथ बाकी...
Banda: यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच निषाद पार्टी के प्रमुख ने बांदा में जनसभा करते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर जमकर हमला भी बोला.
Nishad Party Chief Campaign In Banda: बांदा जनपद में 23 फरवरी को चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनावी संग्राम तेज हो गया है. हर दल के महारथी इस समय चुनावी रैली कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर जोर आजमाइश करने में जुटे हैं. बबेरू विधानसभा के मर्का में निषाद पार्टी (Nishad Party) के मुखिया संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने एक रैली को संबोधित कर भाजपा (BJP) प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में निषाद समुदाय के लोग उपस्थित रहे, वहीं रैली के दौरान संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला.
सपा और बसपा के शासनकाल में जनता के साथ होता था भेदभाव- संजय निषाद
बता दें कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने बबेरू विधानसभा के मक्का में भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहां की सपा और बसपा के शासनकाल में जनता के साथ भेदभाव किया जाता था. कुछ इलाकों में लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता था, लेकिन योगी और मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों को मुफ्त घर, मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार लोग प्रधानमंत्री मोदी और योगी के नाम पर वोट देकर फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे.
80 प्रतिशत जनता भाजपा के साथ- संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा कि राजीव गांधी कहते थे हम दिल्ली से 100 रुपये भेजते थे लेकिन जनता तक 15 रुपये पहुंचते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार में पूरा पैसा मजदूरों किसानों के बैंक खाते में पहुंच रहा है. संजय निषाद ने कहा यूपी में जितने भी माफिया और गुंडे थे वह यहां से पलायन कर चुके हैं. जनता भाजपा के साथ हैं और 2022 में फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि 80 प्रतिशत मतदाता भाजपा के साथ हैं, बाकी 20 प्रतिशत में बंटवारा है.