Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में पुलिस ने निकाय चुनाव से पहले मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में अवैध असलहे और असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 9 तैयार देशी तमंचे और 1 राइफल सहित भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से असलहे बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. 


दरअसल, यह पूरा मामला बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से 9 अवैध तमंचे एक राइफल भारी मात्रा में कारतूस सहित असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान सरगना सहित 2 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 


क्या है पूरा मामला?
बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जो लोग अवैध असलहे बनाते हैं या उनका उपयोग करते हैं. उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को  बबेरू थाना क्षेत्र में एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई है जिसका मुख्य संचालक उदय प्रताप रैदास नाम का शख्स करता है जो कि बबेरू के हरदौली का रहने वाला है.


बांदा पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 9 अवैध तमंचे, एक 315 बोर की राइफल, 22 जिंदा कारतूस, 38 खोखे, तेरा नाल पाईपे और असलहा निर्माण करने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इसमें कुछ अर्धनिर्मित तमंचे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा मामले को लेकर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी किसे असलहे सप्लाई करता था और किस-किस से इसके तार जुड़े हुए हैं. ऐसा कोई और यदि पाया जाता है तो उसको भी कार्रवाई के घेरे में लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Bypolls 2023: उपचुनाव में BJP और सपा गठबंधन के फैसलों ने सबको चौंकाया, दोनों की नई चाल से मुकाबला दिलचस्प