Banda News: बांदा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने 200 किलो अवैध गांजे के साथ 7 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रक, एक बोलेरो और एक जायलो कार भी बरामद की है. तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा पहुंचाते थे जहां से लोकल लोगों की मदद से जिले में इसकी तस्करी की जाती थी.
काफी समय से कर रहे थे तस्करी
मामला शहर कोतवाली के मंडी समिति का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है. जिसके बाद एसओजी टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक, एक बोलेरो और एक जाएलो कार से 2 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे कड़ाई से पूछताछ के बाद जानकारी मिली है कि ये काफी समय से ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा पहुंचाते थे.
गांजे की कीमत करीब 22 लाख
यहां लोकल तस्करों की मदद से पूरे जिले में इसकी सप्लाई की जाती थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन आल क्लियर के तहत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. इसके साथ ही 7 तस्करों सहित एक ट्रक समेत तीन चार पहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बरामद गांजा को कब्जे में लेकर पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: