(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda Police News: बांदा में करोड़ों का गांजा जब्त , पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Banda News: बांदा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 कुंतल से ज्यादा गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करोड़ों मे आंकी जा रही है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Drug Smuggler Arrested: यूपी की बांदा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 6 कुंतल से अधिक गांजे के साथ 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर उड़ीसा से बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते जनपद में गांजा लाकर आसपास के क्षेत्र में इसकी सप्लाई करते थे. बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 3 करोड़ से अधिक कीमत बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज पुलिस ने 620 किलो गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 3 करोड रुपए कीमत है. उसे बरामद किया है साथ ही 5 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान एक डीसीएम ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है .उन्होंने बताया कि पकड़ा गया गैंग उड़ीसा से मध्य प्रदेश व बिहार के रास्ते बांदा और आसपास के जनपदों में गांजा की तस्करी करता था .
पहले भी जेल जा चुके है तस्कर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास भी है, वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. बांदा पुलिस के इतिहास में गांजा की खेफ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है अभी कुछ और भी लोग हैं जो फरार हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
तस्करों की संपत्ति की जाएगी जब्त
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इन्होंने जो भी तस्करी करके अवैध संपत्ति अर्जित की है उसको कुर्क करके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक और डीआईजी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: मऊ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, झाड़ियों में पड़ी मिली दवाएं, CMO ने दिए जांच के आदेश