बांदा, भाषा। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। हालांकि कई जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। उधर, बांदा जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 60 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. सिद्धार्थशंकर मीणा ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जिले में अब तक 60 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 144 लोगों को नामजद कर 100 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने और अफवाह फैलाने में पांच मुकदमें दर्ज कर सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि इस अवधि में 11,966 वाहनों की जांच हुई है। जिनमें 1,634 वाहनों का चालान और 181 वाहन सीज किये गए हैं तथा वाहन चालकों से 6,24,200 रुपये शमन शुल्क के तौर पर वसूला गया है।


उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सभी लोग पूर्ण पालन करें और बिना मतलब सड़क पर न घूमें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह डायल 112 या उन्हें फोन कर सकते हैं, पुलिस उनकी मदद के लिए दरवाजे पर खड़ी मिलेगी।