Banda Crime News: यूपी के बांदा (Banda) में आज पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही थी जिसने अवैध संबंधों के चलते बीते 17 अप्रैल को अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और पुलिस को अपने देवर के ऊपर हत्या की आशंका जताते हुए गुमराह किया था, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्याकांड की मास्टरमाइंड पत्नी सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के अतर्रा कस्बे का है जहां के रहने वाले प्रदीप उर्फ रामू चोरिहा का बीती 18 अप्रैल को उसके घर से शव बरामद हुआ था. जिसके बाद मृतक की पत्नी ज्योति ने पुलिस से अपने देवर के द्वारा हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने आज इस इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रामू की हत्या किसी और ने नहीं की थी बल्कि इस पूरी हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी ने रची थी और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.


ऐसे रची गई थी साजिश
बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 17 /18 अप्रैल की रात को अतर्रा में रामू चोरिहा नाम के व्यक्ति की गला रेत कर हत्या की गई थी और उसका शव उसके घर में उसके बेड में पाया गया था. जिसकी सूचना के बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घटनास्थल में छानबीन की थी और जिसके बाद पुलिस की कई टीमों ने लगकर इस घटना का अनावरण किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का फेसबुक के माध्यम से संजय सिंह नाम के व्यक्ति से संपर्क हो गया था और इन दोनों के बीच संबंध हो गए थे. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी अपने पति से परेशान रहती थी और उससे अलग रहना चाहती थी. इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ज्योति और संजय ने रामू की हत्या की साजिश रची और इसमें एक राघवेंद्र नाम के व्यक्ति को और शामिल किया गया.


UP Politics: शिवपाल यादव की सपा में नहीं सुनी जा रही बात? निकाय चुनाव के बीच इस वजह से उठे सवाल


इसके बाद पूर्व नियोजित ढंग से संजय और राघवेंद्र रामू के घर पहुंचे और घर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उसका डीवीआर ज्योति ने पहले ही हटा दिया था जिससे कि सीसीटीवी कैमरे में उनके वीडियो ना कैद हो सके. इसके बाद तीनों ने मिलकर गला रेत कर बेरहमी से रामू की हत्या कर दी और बाद में ज्योति ने कमरे के अंदर जाकर बाहर से ताला लगवा कर अपने को बंद करवा दिया जिससे कि पुलिस को भ्रमित किया जा सके. इसके साथ ही ज्योति ने पुलिस से मृतक के भाई द्वारा हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस टीमों ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से घटना के मुख्य अभियुक्तों मृतक की पत्नी और संजय व राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और इसके साथ ही चाकू भी बरामद हो गया है किससे रामू की हत्या की गई थी.