Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में एक 13 साल के लड़के को प्रताड़ित करने के आरोप में दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एक पुलिस चौकी प्रभारी (Banda Police) को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बांदा के गणेशनपुरवा निवासी राम कृपाल केवट ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि आठ जनवरी को देशी शराब की दुकान और किराना की दुकान में चोरी होने पर उनके भतीजे को गुढ़ा कला चौकी के पुलिसकर्मी उठाकर ले गए.
राम कृपाल केवट ने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिस ने लड़के की पिटाई की, जिससे उसका हाथ में फ्रैक्चर हो गया. वहीं जब पीड़ित का परिवार चौकी पहुंचा और उसके बारे में पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसके एक हाथ में प्लास्टर लगाकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने एसडीएम नरैनी से संपर्क किया. एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने गुढ़ा चौकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह को लाइन हाजिर करने के साथ ही चौकी के दो कांस्टेबल हेमंत कुमार व आशीष कुमार को निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
बच्चे के परिजनों के मुताबिक, पुलिस कर्मियों ने नाबालिग बच्चे को एक शराब के दुकान में हुई चोरी में शामिल होने का जुर्म कुबूल करने के लिए कहा. वहीं जब बच्चे ने जुर्म कबूल नहीं किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. पुलिस कर्मियों ने बच्चे से कहा कि चोरी कुबूल कर लो, जो नाम बता रहे हैं उसकी पहचान कर लो तो छोड़ तुम्हें छोड़ देंगे. बच्चे के जुर्म कुबूल न करने पर उसे इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया.
ये भी पढ़ें-