Banda News: यूपी के बांदा में निकाय चुनाव से ठीक पहले आज पुलिस ने असलहों की बड़ी खेप बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के बाहर एक खंडहर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से असलहे बनाने के उपकरण व एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है की पकड़ा गया अभियुक्त असलहा बनाकर अपराधियों को सप्लाई करता था.


यह पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शहर के बाहर मुक्तिधाम के नजदीक एक खंडहर का है जहां से मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने मौके से 12 बोर और 315 बोर के 29 तमंचे और 32 बोर के 2  रिवॉल्वर सहित भारी संख्या में कारतूस और खोखे बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने असलहे निर्माण करने वाले उपकरण भी वहां से भारी मात्रा में बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को भी पकड़ा है जो खंडहर में अवैध असलहों का निर्माण कर अपराधियों को बेचता था.


इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध बांदा की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी मुहिम के तहत आज तीसरी असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई है जो काफी समय से चल रही थी. इस मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुए हैं जिसमें 29 तमंचे दो 32 बोर के रिवाल्वर एक अर्ध निर्मित असलहा और भारी मात्रा में कारतूस व खोखे बरामद किए गए. इसके अलावा मौके से हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री नदी के नजदीक मुक्तिधाम रोड पर एक खंडहर में संचालित थी. 


बांद पुलिस अधीक्षक ने कहा मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शिव भवन विश्वकर्मा नाम का एक व्यक्ति जो बबेरू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह इस फैक्ट्री को चला रहा था और अलग-अलग लोगों को हथियार बनाकर सप्लाई करता था उसको भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए यह बड़ी रिकवरी है इससे अपराधों में लगाम लगेगा और आम जनमानस के बीच सुरक्षा का भाव पैदा होगा.


UP News: 'सीना ठोक कर कहते हैं हम हनुमान...', ब्रजेश पाठक बोले- निहत्थे राम भक्तों पर चलाई थीं गोली