(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda Crime: बांदा में पुलिस ने पकड़ी असलहा बनाने की फैक्ट्री, सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
ये बदमाश असलहा बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे. हस्तम गांव में इस अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. अचनाक हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. बदमाश भागने की कोशिश करने लगे.
Banda Crime News: यूपी के बांदा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 3 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मौके से आधा दर्जन तैयार और चार अर्ध निर्मित असलहे भी बरामद किए हैं. मौके पर असलहों का निर्माण कर रहे सरगना सहित तीन बदमाशों को भी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक बदमाश काफी समय से अवैध असलहों का निर्माण कर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे. घटना जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव की है.
बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि हस्तम गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. फैक्ट्री से असलहे बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई की जाती थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने फैक्ट्री पर धावा बोलने का फैसला किया. अवैध असलहा फैक्ट्री पर अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. असलहा निर्माण के काम में लगे बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मौके से कई तमंचा बरामद, तीन गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 4 तैयार तमंचे, एक दोनाली बंदूक और 4 अर्ध निर्मित तमंचे सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि मौके से दबोचा गया मुख्य सरगना का नाम सुनील विश्वकर्मा है. असलहों की सप्लाई होनेवाली जगहों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. बदमाश असलहे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अवैध असलहे अपराध की रोकथाम में पुलिस के लिए चुनौती है. आसानी से उपलब्ध होने पर बदमाशों का अपराध करना आसान हो जाता है.
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने 10 दिन की ED कस्टडी में भेजा, वकील से मिलने की होगी छूट