UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी की सरकार दोबारा बनने के बाद एक बार फिर से पुलिस (Police) सक्रिय हो गई है. बांदा (Banda) में शनिवार को लूट के इरादे से आये बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पकड़े गए बदमाश बांदा के अलावा पडोसी जनपदों में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
कहां हुई मुठभेड़
मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के बदौसा रोड़ का है. जहां लूट के इरादे से घात लगाए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग ग.ई जिससे वह घायल होकर गिर पड़े. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां पर अब उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी ली.
क्या बोले एसपी
बाद में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों राम सिंह और सनी सिंह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. यह दोनों मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के रहने वाले हैं और काफी समय से यहां लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी इन्होंने अतर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला से एक लाख रुपए की लूट की थी.
कैसे मिला सूचना
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बांदा के अलावा पड़ोसी जनपदों में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आज भी यह लूट के इरादे से शिकार के इंतजार में बैठे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनको घेर लिया और जब पूरे दिन के नजदीक पहुंची तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-