UP: 70 दिन बाद दरोगा ने कोर्ट में किया सरेंडर, महिला कांस्टेबल ने लगाया है गंभीर आरोप
फरारी के 70 दिन बाद अब आरोपी दरोगा शिवाजी मौर्य ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने शिवाजी मौर्य को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की पुलिस गलत कारनामों से लगातार सुर्खियों में है. ताजा मामला बांदा जनपद का है. एक दरोगा पर महिला कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल का कहना है कि दरोगा लंबे समय तक दुष्कर्म करता रहा. आरोपी दरोगा का नाम शिवाजी मौर्य है. शिवाजी मौर्य बांदा जनपद के गिरवा थाने में तैनात था. शातिर दरोगा ने महिला कांस्टेबल को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.
70 दिन बाद दरोगा ने कोर्ट में किया सरेंडर
बाद में आरोपी शिवाजी मौर्य का बबेरू थाने में स्थानांतरण हो गया. ट्रांसफर होने के बाद पीड़िता को धोखा देकर दरोगा ने दूसरी जगह शादी कर ली. महिला कांस्टेबल को शादी का पता चलने पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी शिवाजी मौर्य फरार हो गया. अब 70 दिन बाद शिवाजी मौर्य ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी शिवाजी मौर्य को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला कांस्टेबल ने लगाया है गंभीर आरोप
मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि एक महिला आरक्षी ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. महिला कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी. इसी दौरान कल आरोपी दरोगा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दरोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
Ghazipur: ब्रह्मभोज में गए ओमप्रकाश राजभर पर हमला, सुभासपा चीफ ने पुलिस में दी शिकायत