Banda Road Accident: बांदा में शु्क्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चित्रकूट से एसयूवी कार में सवार होकर कर्वी से जालौन जा रहे थे. उसी दौरान इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे जाकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे 2 लोगों की मौके ही पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे के गुना गांव के नजदीक की है जहां चित्रकूट की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. कार सवार सभी लोग चित्रकूट से आ रहे थे और जालौर जा रहे थे वहीं कार में मौजूद दो और लोगों की हालत नाजुक है जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानें कैसे हुआ हादसा?
गाड़ी चित्रकूट से जालौन जा रही थी उसी दौरान बांदा शहर मुख्यालय से कुछ दूर पहले ही सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से यह गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे टकरा गई. घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा चार अन्य घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां 2 लोगों को डॉक्टर ने और मृत घोषित कर दिया कुल मिलाकर 4 लोगों की इस घटना में मौत हुई है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने मौके का मुआयना किया और बताया कि गाड़ी में शराब की बोतलें मिली हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लोग शराब के नशे में थे और गाड़ी अधिक स्पीड में होने के चलते अनियंत्रित हो गई वहीं पूरी मामले की जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: