Banda Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 21 लोग घायल, एक बच्ची की हुई मौत
Banda News: बांदा में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक वर्ष की बच्ची की मौके पर मौत हो गई है.
Banda Road Accident: कानपुर के बाद अब बांदा में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने की घटना सामने आई है. ट्रैक्टर ट्राली में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे. इस हादसे में 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक वर्ष की बच्ची की मौके पर मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. इस हादसे के बाद 9 लोगों की हालात गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलज रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर सवार मध्यप्रदेश के गोयरा गांव से नरैनी के मुकेरा गांव में मांगलिक कार्यक्रम शामिल होने आए थे. ये घटना नरैनी थाना क्षेत्र के पनगरा गांव के नजदीक घटी है.
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से भी यह हादसा हुआ है. यह ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी थी और उसे कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल प्रशासन घायलों का इलाज कराने और पीड़ितों तक मदद पहुंचाने पर ध्यान दे रहा है. इससे पहले कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. कानपुर में ये सड़क हादसा साढ थाना (Sarh Thana) क्षेत्र में हुआ. मरने वाले सभी कानपुर के कोरथा गांव के थे.
सीएम योगी ने लोगों से की थी ये अपील
सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया, 'प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें. जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.' बता दें कि यूपी सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. अब ट्रैक्टर-ट्राली से सवारी ले जाने पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News:पांच लाख रुपये कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्तों में कहासुनी, एक दूसरे को उतारा मौत के घाट