Banda News: बाईपास का निरीक्षण कर साध्वी निरंजन ज्योति ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
UP News: यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बांदा सागर मार्ग बाईपास का निरीक्षण किया.
![Banda News: बाईपास का निरीक्षण कर साध्वी निरंजन ज्योति ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश Banda Sadhvi Niranjan Jyoti expressed displeasure after seeing the dilapidated condition of the bypass ANN Banda News: बाईपास का निरीक्षण कर साध्वी निरंजन ज्योति ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/34be217513b2334d133447f36bd82577_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banda News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने शुक्रवार को बांदा सागर मार्ग बाईपास (Sagar Marg Bypass) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मानक के विपरीत कार्य किये जाने पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग (national highway) के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा की पहले जिस कंपनी ने इस मार्ग का निर्माण किया है उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए.
कंपनी को किया जाए ब्लैक लिस्ट
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के डीआरएम से भी बातचीत कर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य जल्द पूरे किये जाने की बात कही. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किये गए ओवरब्रिज का निरीक्षण किया क्योंकि लोकार्पण के बाद यह मार्ग लगभग तीन महीने बाद ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया. आपको बता दें कि रेलवे लाइन के ऊपर बना हुआ पुल डैमेज हो गया जिसके कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया था और अब इसका निर्माण चालू होने को है. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मानक के विपरीत कार्य किये जाने पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा की पहले जिस कंपनी ने इस मार्ग का निर्माण किया है उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए.
किया जाए मार्ग को टोल फ्री
केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे के डीआरएम से भी बातचीत कर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य जल्द पूरा किये जाने की बात कही. वहीं केंद्रीय मंत्री ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा सागर मार्ग पर सुविधा न देने के बावजूद ही जिंदपुर स्थित टोल प्लाजा से टोल टैक्स वसूलने को गलत बताया उन्होंने कहा इस मार्ग का शीघ्र निर्माण या मरम्मत कराएं और जब तक मार्ग नहीं बनता तब तक इस मार्ग को टोल फ्री कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)