Banda News: बांदा में भाजपा नेता श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत, घर में पंखे से लटका मिला शव, पति फरार
Banda News: बांदा में बीजेपी नेता श्वेता सिंह गौर का उनके घर में पंखे से लटका हुआ शव मिला है. बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह और उनके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
Banda Crime News: उत्तर प्रदेश से बांदा (Banda) में बीजेपी नेता व जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्वेता सिंह गौर का शव उन्हीं के घर पर पंखे से लटका हुआ मिला है. प्रथम द्रष्टया पुलिस घटना की वजह पारिवारिक कलह बता रही है. पुलिस का कहना है कि श्वेता और उनके पति दीपक सिंह गौर के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था और इसी तनाव के चलते यह घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वही श्वेता का पति दीपक गौर घटना के बाद से घर से फरार है.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले का है. यहां बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री व वार्ड क्रमांक 12 जसपुरा से जिला पंचायत सदस्य स्वेता सिंह गौर का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे में लटके शव को नीचे उतारा और आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने श्वेता को देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने श्वेता के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी का क्या कहना है?
इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके का पूरा मुआयना किया गया श्वेता के कमरे की कुंडी अंदर से लगी हुई थी. कुंडी तोड़कर जब अंदर दाखिल हुए तो श्वेता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. शव को नीचे उतार कर अस्पताल भिजवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि श्वेता और उनके पति के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर कई बार मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच बातचीत भी हो चुकी है और घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था . वहीं श्वेता के पति दीपक सिंह मौके से फरार हैं.