Watch: बांदा में विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा, देखिए वीडियो
Banda News: गणतंत्र दिवस पर दूल्हा दुल्हन द्वारा तिरंगा फहराने का वीडियो बांदा जनपद का है. जहां विदाई से पहले दूल्हा दुल्हन ने तिरंगा फहराया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
Republic Day Celebration: आपने अक्सर शादी ब्याह में लोगों को फिल्मी गानों पर झूमते हुए देखा होगा. बैंड बाजे और ढोल की थाप पर लोगों को थिरकते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) से शादी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई. शादी की खुशियों के बीच देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) को लेकर भी लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. शादी के रस्मों रिवाजों के बीच भी वो गणतंत्र दिवस को नहीं भूले और इस अवसर पर विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने तिरंगा झंडा फहराया.
गणतंत्र दिवस पर दूल्हा दुल्हन द्वारा तिरंगा फहराने का वीडियो बांदा जनपद हैं. जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह था. दरअसल ये शादी 25 जनवरी को हुई थी, शादी की सारी रस्मे जयमाला और फेरे सब रात को संपन्न हुए. इसके बाद अगली सुबह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुल्हन की विदाई होनी थी. ऐसे में विदाई से पहले परिवार ने पहले गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया.
दूल्हा-दुल्हन ने फहराया तिरंगा
शादी की सभी रस्में खत्म होने के बाद विदाई से पहले शादी का माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया. मैरिज हॉल के गेट के बाहर तिरंगा झंडा लगाया गया. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों के साथ मिलकर तिरंगे झंडे को फहराया. और देशभक्ति गानों के बीच दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर पहले झंडा तिरंगा झंडा फहराया. इस शादी समारोह में शामिल मेहमानों ने भी इस परंपरा को जोरदार स्वागत किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
देशभक्ति के रंग में रंगा शादी का माहौल
जिस वक्त दूल्हा-दुल्हन तिरंगा फहरा रहे थे उस वक्त डीजे पर देशभक्ति गाना, 'कर चले हम फिदा...' बजाया जा रहा था. तिरंगा फहराने के बाद सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया. शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने हाथों में तिरंगा लेकर दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.