Theft In Wedding Ceremony: यूपी के बांदा (Banda) में एक शादी समारोह से चोरों ने करीब पौने तीन लाख रुपये और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. ये सारे गिफ्ट और पैसे एक बैग में रखे हुए थे, जिन्हें चोरी कर लिया गया. ये घटना यहां के तिंदवारी क्षेत्र में बने एक मैरिज हॉल की है, जहां शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान लड़की पक्ष के पैसों और कीमती सामान से भरा बैग गायब हो गया. लड़की के परिवार वालों की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
शादी समारोह से चोरी हुए 2.80 लाख रुपये
खबर के मुताबिक तिंदवारी कस्बे के रहने वाले अशोक गुप्ता की बेटी की शादी 14 मई को थी. शादी की सारी रस्में बबेरू रोड पर बने मैरिज हॉल में चल रहीं थीं. बारातियों और घरातियों के खाना खाने का इंतजाम एक तरफ किया गया था. पास में ही लड़की पक्ष की तरफ से व्यवहार लिखने वाले बैठे हुए थी. इसी दौरान व्यवहार लिखते वक्त ही अज्ञात शख्स उनके पास रखे पैसों से भरा बैग और कीमती सामान लेकर फुर्र हो गया. शिकायत कर्ता के मुताबिक बैग में 2.80 लाख रुपये कैश थे और कुछ दूसरे बैग में कीमती सामान और गिफ्ट थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जब बाराती शादी से विदा होने की तैयारी कर रहे थे तभी बैग के गायब होने की खबर सामने आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब बैग नहीं मिले तो फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोतवाली इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह राजावत के मुताबिक इस मामले में परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. वहीं इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: आजम खान के लिए मुसीबत बना 2014 में दिया बयान, अब सुल्तानपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस