Children Death: नहाते समय केन नदी में डूबने से हुई 3 बच्चों की मौत, इलाके में शोक की लहर
Banda Accident: बांदा (Banda) जिले में भाई-बहन सहित तीन बच्चों की नदी (River) में डूब कर दर्दनाक मौत गई. शवों को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![Children Death: नहाते समय केन नदी में डूबने से हुई 3 बच्चों की मौत, इलाके में शोक की लहर Banda Three children died due to drowning in Ken river uttar pradesh ann Children Death: नहाते समय केन नदी में डूबने से हुई 3 बच्चों की मौत, इलाके में शोक की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/ab8ca65d735a019ed63de7072b74d67a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banda Three Children Drowned in River: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां आज भाई-बहन सहित तीन बच्चों की नदी (River) में डूब कर दर्दनाक मौत (Death) गई. बच्चे महिलाओं के साथ महालक्ष्मी पूजन के लिए नदी में गए थे, जहां नहाते समय तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में समा गए. पुलिस (Police) ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहाते वक्त हुआ हादसा
मामला जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावाल रायपुर गांव का है. यहां आज महालक्ष्मी पूजा के चलते बड़ी संख्या में महिलाएं नदी में स्नान कर पूजन के लिए गई थी. इसी दौरान 11 वर्षीय सीता और उसका 14 साल का भाई और 7 वर्ष का एक और बच्चा रामपाल अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ केन नदी में गए थे. महिलाएं जिस समय पूजा में व्यस्त थीं उसी दौरान बच्चे नदी में नहाने लगे और अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख महिलाएं भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं और वो भी डूबने लगी. स्थानीय लोगों ने दौड़कर महिलाओं को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन तब तक बच्चे डूब चुके थे.
नदी से निकाला गया बच्चों का शव
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि तीनों बच्चों के शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
Conversion News: धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का वीडियो वायरल, अयोध्या के संतों ने जताई नाराजगी
Uttrakhand Politics: कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिए उठाया बड़ा कदम, निष्कासितों की घर वापसी के लिए खोले द्वार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)