UP News: बांदा जिले में 9 दिन पहले लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट का माल और नगदी भी बरामद कर ली है. मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी के पैर गोली भी लगी है जिसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस को 11 अगस्त से थी तलाश
मामला चिल्ला थाना क्षेत्र का है जहां आज वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया काफी दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए बदमाशों की पुलिस को 11 अगस्त से तलाश थी. बीती 11 अगस्त को इन बदमाशों ने चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा गांव के एक घर से मीटर चेकिंग के बहाने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का माल और नगदी भी बरामद कर ली है.
क्या कहा पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों पर आज शाम चेकिंग की जा रही थी . इसी के तहत चिल्ला थाने में भी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल में सवार तीन बदमाश आ रहे थे. पुलिस को देखकर वे भागने लगे संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया. लगभग एक किलोमीटर भागने के बाद यह बदमाश चिल्ला पैलानी बॉर्डर के नजदीक झाड़ियों की तरफ घुस गए जहां पर पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया.
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घायल बदमाश को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तलाशी के दौरान 11 अगस्त को इन बदमाशों द्वारा जो सोने -चांदी के जेवरातों की लूट की गई थी उन्हें भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बबेरू क्षेत्र में लूट की दो और घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी है.
Baghpat News: जमीनी विवाद में परेशान युवक आत्महत्या करने पहुंचा तहसील, SDM के आश्वासन देकर मनाया