Road Accident in Banda: बांदा में आज दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में घायल भर्ती हैं. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. मामला झांसी-मिर्जापुर हाइवे स्थिति गोयरा गांव के नजदीक का है. तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.


सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल


हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग बांदा शहर की ओर आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होने से ऑटो बेकाबू होकर पलटा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद ऑटो में सवार 17 वर्षीय विकास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.


Bulandshahr News: सिकंदराबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा, तलाशी में 15 गोवंश बरामद


ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत 


इलाज के दौरान ऑटो सवार एक और 30 वर्षीय युवक राजू ने भी दम तोड़ दिया. अभी चार लोगों की हालत गंभीर है. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि ऑटो और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. एक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. अन्य चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए सभी लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. 


Muzaffarnagar Suicide Case: घरेलू विवाद में दो पत्नियों ने जहर खाकर दी जान, पति की गाड़ी का 70 हजार हुआ था चालान