केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का दावा- बुंदेलखंड में 2017 के बाद किसानों ने नहीं की आत्महत्या
बीजेपी (BJP) के कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) ने कहा कि बुंदेलखंड (Bundelkhand) को लेकर सारे राजनीतिक दल ने सिर्फ राजनीति करते थे.
UP News: बीजेपी (BJP) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने बांदा (Banda) पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) ने कहा कि बुंदेलखंड (Bundelkhand) को लेकर सारे राजनीतिक दल ने सिर्फ राजनीति करते थे. लेकिन किसी ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया. बीजेपी जब से सत्ता पर आई बुंदेलखंड का तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड में कर्ज से टूटकर किसान आत्महत्या करते थे, लेकिन 2017 के बाद से यहां किसानों ने आत्महत्या नहीं की है.
क्या बोली मंत्री?
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शहर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें. सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएं. बाद में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका रही है.
किसानों को लेकर क्या कहा?
इस दौरान निरंजन ज्योति ने कहा कि बहुत सारे राजनीतिक दल बुंदेलखंड को लेकर सिर्फ राजनीति करते थे. लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. जब बीजेपी सत्ता में आई तो बुंदेलखंड का तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड में कर्जे से टूट कर किसान आत्महत्या करते थे. 2017 के बाद से यहां किसानों ने आत्महत्या नहीं की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि पाने के बाद किसानों को राहत मिली है. भारत सरकार ने किसानों को सम्मान से जीने का संबल दिया है. जिसके चलते किसान यहां का संपन्न भी हुआ है और आगे भी बढ़ रहा है. जब सिंचाई परियोजनाएं इस क्षेत्र में पूरी तरह धरातल पर आ जाएंगी तब यहां से पलायन भी रुकेगा और किसान समृद्ध भी होगा.
ये भी पढ़ें-